छत्तीसगढ़

रामजन्मभूमि मंदिर के डाक टिकट से आती है चंदन की महक, संग्रहण के लिए आकर्षक मिनिएचर व लिफाफा है खास..

(दिलाप जगवानी) : श्रीराम जन्मभूमि मे निर्मित प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मारक डाक टिकट जारी किए थे. छह टिकट का मिनिएचर और रामलाल मंदिर की छवि वाला लिफाफा संभागीय डाक कार्यालय मे आ गया है. इनमे राम मंदिर, हनुमान, जटायु, केवटराज और माँ शबरी अंकित टिकट शामिल है. पोस्टल स्टैंप विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम है.

जब कोई डाक टिकट जारी होता है.जब इसे कोई भेजता है तो वह सिर्फ पत्र नहीं भेजता बल्कि पत्र के माध्यम से इतिहास के अंश को दूसरे तक पहुंचाया जाता है. इसी तरह रामजन्मभूमि मंदिर का एतिहासिक दस्तावेज इस मिनिएचर मे अंकित है जो पीढ़ियों को हस्तांतरित होगा.

प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह स्मारक टिकट जारी किया था साथ मे पोस्टल लिफाफा भी है जिस पर राममंदिर का चित्र है. खास बात य़ह है इसमे चंदन की महक है.


संभागीय डाक अधीक्षक वीके प्रसाद ने बताया मिनिएचर मे छह डाक टिकट है इसे अलग से भी खरीदा जा सकता है. इसके यहां पहुचते ही खरीददार आने लगे हैं हालाकि पहली खेप मे मिनिएचर और खास लिफाफे काफी कम मिले है.


डाक टिकट की डिजाइन के  में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी  माता शबरी  जटायु और अयोध्या मंदिर और उसके आसपास की मूर्तियां अंकित हैं. छह टिकट वाले मिनिएचर की क़ीमत 80 और लिफाफा 50 रुपये मे उपलब्ध कराया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button