छत्तीसगढ़

पुत्र ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत कहा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक एवम बैंक के मिलीभगत कर राशि का किया गया गमन का लगाया आरोप

(उज्जवल तिवारी) : पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक से मृत माता के पुत्र ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक एवं बैंक के मिलीभगत कर राशि गमन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। जिसमे मृत माता के पुत्र प्रार्थी रमेश कुमार यादव निवासी ग्राम मड़ई कोटमी कला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा गया है ।

कि भारतीय स्टेट बैंक पेंड्रारोड, भारतीय स्टेट बैंक पेंड्रा व भारतीय स्टेट बैंक मरवाही के अधिकारियो के साथ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बंसी लाल मराबी के द्वारा मिलीभगत कर मेरी मृत माता जी श्रीमति अमरतिया बाई के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से राशी गबन कर लिया गया है।

दरअसल मेरी माता जी श्री मति अमरतिया बाई पति बीर सिंह निवासी ग्राम मडई तहसील सकोला, विकास खंड मरवाही जिला- गौरेला, पेंड्रा, मरवाही (छ.ग.) की है मेरी माता जी ने भारतीय स्टेट बैंक पेंड्रा रोड में व भारतीय स्टेट बैंक पेंड्रा में जनधन खाता खुलाया था चुकी मेरी माता जी का स्वर्गवास दिनांक 14-04- 2021 को गई है मैं बतौर उनके खाता में नामिनी हैं जिनके खाते में मेरा मोबाईल नंबर दर्ज है, बैंक के मिलीभगत से पहले भारतीय स्टेट बैंक पेंड्रा रोड के खाते को बंद कर जमा राशी भारतीय स्टेट बैंक पेंड्रा स्थित खाते में जमा किया गया ।

फिर भारतीय स्टेट बैंक पेंड्रा स्थित खाते को मरवाही ट्रांसफर किया गया व दिनांक 10-05-2023 को भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मरवाही कुम्हारी बंशी लाल मराबी के व्यक्तिगत खाता क्रमांक 37912386950 में राशी 16500.00 (सोलह हजार पांच सौ रूपये) जमा कर गबन कर लिया गया है।

जिसकी जानकारी मुझे मोबाईल में SMS के माध्यम से प्राप्त हुई मैंने बैंक जाकर जानकारी ली तो मुझे गोलमोल जवाब देकर भगा दिया गया उक्त सम्बन्ध में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक भी मिले है ।

संचालक द्वारा खाते में राशी 1.001.00 (एक-एक) जमा कर खाते सम्बन्धी शेस राशी की जानकारी ले कर अनियमितता कर रहे हैं, जिसकी भारतीय स्टेट बैंक के किओस्क आई.डी. क्रमांक 174842 व आई.डी. क्रमांक 32810987 साफ साफ देखि जा सकती है। साथ ही जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बिलासपुर, थाना प्रभारी पेंड्रा से उचित कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button