छत्तीसगढ़
राज्य सरकार ने एक और मामले की जांच सीबीआई को सौंपी….
रायपुर – राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक और मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। शराब घोटाले से संबंधित एफआईआर क्रमांक 49-2024 अब सीबीआई जांच के तहत आएगी।
सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सीबीआई को जांच के लिए अधिकृत कर दिया है। नवंबर में ही सरकार ने इस केस को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया था, जिसके बाद से प्रक्रिया जारी थी। अब सीबीआई इस घोटाले की गहन जांच करेगी।