छत्तीसगढ़

फदहाखार में बनेगा राज्य का पहला बायो डायवर्सिटी पार्क, जीव-जंतुओं के अनुकूल जंगल में सुरक्षित निर्माण शुरू….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : राज्य का पहला जैव विविधता पार्क फदहाखार के आरक्षित वन में बनाने के लिए काम शुरू हो चुका है। पेड़ों को बगैर नुकसान पहुंचाए इसका कार्य यहां किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां तालाब निर्माण,पाथ वे व अन्य कार्य किये जा रहे है। जिसका सीसीएफ और डीएफओ ने निरीक्षण किया।

वन विभाग ने शहर से लगे फदहाखार के 304 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले आरक्षित वन में राज्य का पहला जैव विविधता (बायो डायवर्सिटी) पार्क बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत वर्तमान में लगे पेड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना निर्माण के कार्य कराए जा रहे है। इसके लिए वन विभाग ने फदहाखार के अंदर सड़कों को दुरुस्त करने के साथ ही कच्ची नालियां और तालाब खुदवाया जा चुका है।


शहर के इंडस्ट्रियल क्षेत्र सिरगिट्‌टी के समीप फदहाखार जंगल में खरगोश, जंगली सुअर के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं। सड़कों की सफाई, जमीन की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल बनाने के साथ ही यहां लोगों के लिए जैव विविधता पार्क स्थापित करने का काम इन दिनों जारी है।

हालही में जल संरक्षण के लिए छोटे तालाबों का निर्माण कराया गया है। जिसके चारों और सड़क बनाई जाएगी। नगर वन में पौधारोपण के साथ जागिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक व ओपेन जिम के साथ तरह-तरह की वाटिकाएं बनाई जाएंगी।नगर वन में जन-सुविधाओं का अधिक से अधिक ख्याल रखा जाएगा। विशेष तौर पर यहां सुरक्षा के लिए चारों तरफ  फेंसिंग, स्थानीय प्रजाति के पौधे और झाड़िया लगाई जाएगी,जैव-विविधता के लिए सजावटी झाड़ियां, बेलदार, औषधीय, पुष्प व फलदार पौधे लगाए जाएंगे।


रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था,पर्यटकों के लिए बनाए जाएंगे पेयजल, बेंच, फुटपाथ, जागिंग एवं साइकिल।नगर वन को इस तरह से विकसित किया जाएगा, जिसे देखकर लोग जंगल के बारे में जागरूक हो सकें। नगर वन बनने से शहर के प्रदूषण में भी कमी आएगी। जिसकी काम अब धरातल पर दिखने लगा है,वही सीसीएफ और डीएफओ भी इस कार्य पर सतत निगरानी बनाये हुए है वह भी यहां निरीक्षण कर चल रहे कार्यों देख कर अन्य कार्यों के लिए दिशा निर्देश भी अधिकारियो को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button