अम्बिकापुर

विघ्नहर्ता के प्रतिमाओं को दिया जा रहा है अंतिम रुप….


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर –(सरगुजा) – इन दिनों माता पार्वती पिता महादेव तथा पुत्र विध्नहरता श्री गणेश के पूजा अनुष्ठान को लेकर नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में तैयारियां की जा रही है। चंद रोज़ बाद 30–31 अगस्त को पहले हरितालिका पर्व पर माता पार्वती तथा भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना होगी तत्पश्चात पंडालों में विराजेंगे विध्न हरण श्री गणेश।


गणेश चतुर्थी मनाये जाने नगर के अलग अलग मुहल्लो में युवा वर्ग द्वारा साज सज्जा पंडाल बनाने को लेकर तैयारीयां की जा रही है वहीं चंदा वसूलने का उपक्रम भी जारी है । ग्रामीण अंचलों में भी गणेश पूजा को लेकर ग्रामीण युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। अभी से डी जे साउण्ड सिस्टम मनपसंद गणेश प्रतिमाओं की बुकिंग की जा रही है। मूर्तिकारों द्वारा श्री गणेश जी के प्रतिमाओं को रंग रोगन से सजा संवार कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। ताकि श्री गणेश पंडालों में नियत तिथि को विराजमान हो सकें।

साक्षात्कार+++
नगर लखनपुर के बाजार रोड के समीप मुर्ति तराश रहे
मूर्तिकार साधारण दास निवासी ग्राम नमना ब्लाक उदयपुर एवं संजय कुमार अगरिया निवासी ग्राम अधला लखनपुर ने अपने साक्षात्कार में बताया कि दोनों तकरीबन 15—20 सालों से इस मूर्तिकारी पेशे से जुड़े हुए हैं बताया इनके द्वारा दुर्गा, सरस्वती, श्रीकृष्ण, देवशिल्पी विश्वकर्मा इत्यादि देवी देवताओं के मूर्ति बनाकर सीजन के मुताबिक बिक्री किये जाते हैं। जिससे इन्हें अच्छी मुनाफा हो जाती है।पूछे जाने पर मूर्तिकारों ने मूर्तिकारी के लिए मिट्टी चयन रंग रोगन साज सज्जा एवं प्रतिमाओं को साकार रूप देने वाले बारिकियों को संक्षिप्त रूप से बताया । कारीगरी के बेमिसाल नमुने के बारे में कहा कि मूर्ति में ओ कशिश हो कि देखने वाला खूदबखूद आकर्षित हो जाये। बहरहाल नगर के सेठ बदलू राम अग्रवाल के खाली पड़े मकान परिसर में इनके द्वारा प्रत्येक वर्ष लम्बोदर महाराज की प्रतिमा बनाकर बेची जाती है। श्री गणेश ऋद्धि सिद्धि मूषक वाहन के खूबसूरत बूतो को रंग भर कर अंतिम शक्ल दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button