देश

शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ खुला…..

भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बुधवार को बढ़त के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 88.97 अंक चढ़कर 81,544.37 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 37.10 अंकों की तेजी के साथ 24,894.40 अंक पर पहुंच गया है। अगर स्टॉक्स पर नजर डालें तो मारुति, अदाणी पोर्ट, महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाइटन आदि में तेजी है। आपको बता देंकि मंगलवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी जारी रही थी। भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन पहली बार 5,500 अरब डॉलर (करीब 460 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया था।

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।

Related Articles

Back to top button