बिलासपुर

आंधी तूफान और बारिश की फुहारों ने लोगों को दी भीषण गर्मी से राहत, लेकिन बिजली रही गोल…..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – आसमान से बरसती आग के चलते झुलस रहे बिलासपुर शहर समेत पूरे जिले में आज शाम होते ही गरज तड़क के साथ आए आंधी तूफान में एक झटके में मौसम का पूरा नजारा बदल कर रख दिया। लगभग 6:00 बजे से शुरू हुए आंधी तूफान का दौर रात 7:30 बजे तक धमाचौकड़ी मचाते रहा। इस आंधी तूफान के साथ होने वाली बिजली की गरज और चमक लोगों को डराते रही। इस दौरान बिलासपुर समेत क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश भी होते रही।

मौसम में आई एकाएक तब्दीली ने बीते कई दिनों से भीषण गर्मी खेल रहे लोगों को खासी राहत दी। लेकिन शहर समेत आसपास के इलाकों में हमेशा की तरह आंधी पानी शुरू होते ही आज भी बिजली गोल हो गई। इससे पूरे शहर में अंधेरा छा गया। ऐसा लग रहा है कि आंधी पानी के साथ गोल हुई लाइट शहर के और आसपास के किसी किसी क्षेत्र में 24:00 तक आ जाएगी और कहीं कही आज लोगों को पूरी रात अंधेरा देखना पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button