छत्तीसगढ़

बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा.. मैं 7 दिन तक वहां झंडा गाड़ के बैठा था। तब क्या उनका बाप मर गया था या उन्होंने चूड़ियां पहन ली थी

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज अपने विरोधियों को करारा जवाब, पत्रकारों से बातचीत के माध्यम से उन्होंने कहा कि गुरु के जन्मदिन की वजह से नागपुर की कथा के 2 दिन कम किए गए और वे चले आए थे।

बाबा ने कहा कि मैं 7 दिन तक वहां झंडा गाड़कर बैठा, तब क्या उनका बाप मर गया था, क्या उन्होंने चूड़ियां पहन ली थी। उन्होंने कहा कि, हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंकें हजार

मामला नागपुर में अंधविश्वास फैलाने के एक एफआईआर से जुड़ा है।
आरोप है कि बाबा जादू-टोना और अंधश्रद्धा फैलाने का काम करते हैं।

ज्ञातव्य हो कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर आरोप है कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर नागपुर कथा के दौरान पुलिस से अंधविश्वास विरोधी कानून के तहत शिकायत हुई और इस शिकायत के बाद बाबा दो दिन पहले कथा छोड़कर भाग गए।

उन पर आरोप है कि नागपुर कथा के दौरान पुलिस से अंधविश्वास विरोधी कानून के तहत शिकायत हुई तो कथा से 2 दिन पहले चले आए, वहीं बाबा का कहना है कि वे अपने गुरू के जन्मदिन के कारण चले आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button