राजनांदगांव

पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान दिखाए तेवर, निलंबित भी किया, पुरष्कृत भी….

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – बीती रात पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के साथ शहर के थानों का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान पुलिस चौकी चिखली पहुंचने पर ड्यूटी में तैनात आर. क्र. 1511 वीरेंद्र यादव को सोते पाये जाने पर निलंबित किया तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा राजनांदगांव शहर का भ्रमण करते हुये थाना सोमनी पहुंचे जहां ड्यूटी में तैनात आर. क्र. 1426 सुनील कुमार गावडे, नव आरक्षक क्र. 1886 मुकेश यादव को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करते पाये जाने पर 500-500/-रूपये नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक देहात थाना/चौकी का भ्रमण करते हुये पुलिस चौकी सुरगी पहुंचे जहां आर. क्र. 97 राजा राम यादव ड्यूटी के दौरान सोते पाये जाने पर उसे निलंबित किया। इस प्राकर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा रात्रि में शहर का गश्त करते हुए थाना/चौकी का औचक निरीक्षण किया। पुलिस चौकी चिखली एवं पुलिस चौकी सुरगी के रात्रि गस्त प्रभारी का स्पष्टीकरण लिया एवं ड्यूटी पर तैनात आरक्षक जो सोते पाए गए उन्हें निलंबित कर पुलिस लाईन अटैच किया गया तथा ड्यूटी पर मुस्तैद जवानों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक ने अपने पहले ही भ्रमण में अपने तेवर दिखा दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button