छत्तीसगढ़
कन्या छात्रावास की अधीक्षिका हुई सस्पेंड….
कोरबा के कलेक्टर ने पोड़ी उपरोड़ा कन्या छात्रावास की अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को शासकीय कार्य में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके निलंबन के दौरान उन्हें मुख्यालय के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कटघोरा को निर्धारित किया गया है।
यह कार्रवाई उनके द्वारा किए गए कार्य में अनियमितताओं और लापरवाही के कारण की गई है। कलेक्टर ने इस कदम को शासकीय कार्यों के संचालन में अनुशासन बनाए रखने और उचित कार्य प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बताया।