तांत्रिक ने परिवार में घोर अनिष्ट का डर दिखाकर तंत्र मंत्र की आड़ में 40 लाख रुपए वसूले, दो एप्पल के मोबाइल और टीवी भी हवनकुंड में डालने के नाम से झटके
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – परिवार में घोर अनिष्ट का भय दिखाकर तंत्र-मंत्र के नाम से 40 लाख रुपए की उगाही करने का एक मामला सामने आया है। रायपुर पुरानी बस्ती में रहने वाले लेख राम साहू से महाराष्ट्र नासिक के ब्रह्म दत्त इंगले नामक फर्जी तांत्रिक ने परिवार में अनिष्ट की आशंका को दूर करने तंत्र मंत्र के नाम पर कई किश्तों में लाखों रुपए और जो मांगे मोबाइल तथा अच्छी कंपनी का टीवी सेट झटक लिया।। यहां तक की पीड़ित लेख राम साहू से उक्त तांत्रिक, घर के सदस्यों के बीमार पड़ने पर अस्पताल में न जाकर तंत्र-मंत्र से ठीक करने का दावा किया करता था। धीरे-धीरे उसने लेख राम साहू को अपने जाल में फंसा लिया और परिवार पर घोर संकट आने व कार एक्सीडेंट में मौत तथा बच्चे की अकाल मौत का डर दिखाकर बड़े-बड़े अनुष्ठान करने के नाम पर पैसे मांगता रहा। यहां तक कि अनुष्ठान में एप्पल कंपनी का मोबाइल हवन कुंड में डालकर जलाना पड़ेगा। कह कर दो महंगे मोबाइल ले लिए। और एक बार एक टीवी भी फाइनेंस करा लिया। सोने चांदी के गहने भी मांगता रहा। प्रार्थी लेख राम साहू अनिष्ट की आशंका से अपने अकाउंट से और दोस्तों- परिचित से उधार लेकर फर्जी तांत्रिक इंगले को पैसे देता रहा। इस तरह आरोपी तांत्रिक इंगले ने प्रार्थी लेख राम साहू से 4 साल में लगभग 40 लाख रुपए की उगाही कर ली। हद तो तब हो गई जब तांत्रिक पूरे परिवार की रोड एक्सीडेंट में मौत का भय दिखाकर अनुष्ठान करने के नाम पर और 15 लाख रुपए मांगने लगा। तब परेशान होकर प्रार्थी लेख राम साहू ने फर्जी तांत्रिक ब्रह्मदत्त इंगले के खिलाफ राजधानी रायपुर के थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट लिखाई। तांत्रिक के, पैसा लेने और जजमानों से मिलने रायपुर आने की जानकारी होते ही पुरानी बस्ती पुलिस ने बिना देर किए फाफाडीह के एक होटल से तांत्रिक इंगले को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने प्रार्थी से रकम वसूली की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के पास से एप्पल कंपनी का एक मोबाइल भी जब्त किया है जिसको अनुष्ठान के समय तोड़कर हवन कुंड में डालने के नाम पर उसने आरोपी से लिया था। पुलिस ने फर्जी तांत्रिक ब्रह्म दत्त इंगले पिता सुरेश इंगले को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।