छत्तीसगढ़बिलासपुर

जंगल मितान की टीम ने कृष्ण कुंज बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा का किया स्वागत……

(शशि कोन्हेर): बिलासपुर: कृष्ण कुंज,,छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल  ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन एक एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण कर कृष्ण कुंज बनाये जाने की घोषणा की कहा कि इसमें बड़े पेमाने पर बरगद,पीपल,नीम, कदम्ब के वृक्ष लगावे जावेंगे। उनकी इस घोषणा पर छतीसगढ़ जंगल मितान के अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी ने उन्हें बधाई दी और कह की यह एक पुनीत कार्य है ।

सभी लोग वृक्षारोपण के कार्य से जुड़े बाजपेयी पिछले 27 वर्षों से वृक्षारोपण का कार्य अपनी जंगल मितान की टीम के साथ लगातार कर रहें है आज टीम के द्वारा रोपित पौध विशाल वृक्षों के रूप में तैयार हो गए यह कार्य जंगल मितान की टीम आनवर्त करती रहेगी श्री बाजपेयी ने कहा कि इस पुनीत कार्य हेतु  वे मुख्यमंत्री महोदय के माध्यम से शासन को जंगल मितान परिसर में एक एकड़ जमीन देना चाहते है जिसका उपयोग वृक्षारोपण हेतु किया जावे व उस एक एकड़ भूमि में कृष्ण कुंज बनाया जावे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button