छत्तीसगढ़बिलासपुर

चोर ने पकड़ जाने पर दांत से आरक्षक की उंगली काट ली

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : जोनल स्टेशन में शनिवार की दोपहर को जनरल टिकट काउंटर के पास एक युवक महिला यात्री के बैग से सामान चोरी करने का प्रयास कर रहा था यात्री के चिल्लाने पर पास खड़े आरपीएफ डिटेक्टिव विंग की टीम पहुंची पर जैसे ही आरक्षक ने युवक को पकड़ा उसने दांत से उंगली चाब दी। हालांकि आरक्षक को ज्यादा चोट नहीं आ  पर चोर भागने में सफल भी नहीं हुआ , उसे पकड़ कर पोस्ट लाया गया । इसके बाद जीआरपी के हवाले कर दिया गया । जीआरपी ने इस मामले में धारा 151 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।


ट्रेनों में अभी भीड़ चल रही है यही वजह है कि चोर भी रेलवे स्टेशन में सक्रिय है । शनिवार को भी प्लेटफार्म से लेकर जनरल टिकट काउंटर में भी भीड़ थी। एक काउंटर में महिला यात्री टिकट लेने के लिए खड़ी थी। इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और महिला यात्री के बैग से सामान चोरी करने का प्रयास करने लगा,  पर यात्री को घटना का एहसास हुआ और वह जोर – जोर से आवाज लगाने लगी। जिसे सुनकर पास खड़े आरपीएफ डिटेक्टिव विंग के सहायक उप निरीक्षक व आरक्षक ने तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ने का प्रयास करने लगे पर वह भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान जब आरक्षक ने उसके हाथ को पकड़ा तो आरोपित युवक ने उनकी उंगली दांतों से काट दी,।

लेकिन आरक्षक ने उसका हाथ नहीं छोड़ा। इतने में सहायक उप निरीक्षक ने भी उसे पकड़ लिया। आरक्षक को हल्की चोट आई है। आरोपित युवक को पकड़ने के बाद दोनों सबसे पहले आरपीएफ डिटेक्टिव विंग पोस्ट कार्यालय पहुंचे। यहां उसकी तलाशी ली गई । हालांकि उसकी जेब से नगद व कुछ सामान मिले हैं। वह पहले भी चोरी कर चुका है। इसे देखते हुए आरोपी युवक को पकड़कर आरपीएफ ने जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी थाने में पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहन चौहान बताया और वह ग्रामभाटा संजय मैदान के पास रायगढ़ का रहने वाला बताया। वह नशे में धुत था इसलिए पहले उसका मुलाहिजा भी कराया गया। इसके बाद आरोपित युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया ।

अभी स्टेशन में भीड़ है इस वजह से अपराधिक गतिविधियां बढ़ी है। इसे देखते हुए ही आरपीएफ व जीआरपी दोनों की टीम प्लेटफार्म पर मुस्तैद रहती है। खासकर जनरल टिकट काउंटर के बाहर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके अलावा ट्रेनों की जनरल बोगी में भी नजर रखे हुए हैं ।अधिकांश चोरी की घटनाएं उसी समय होती है जब यात्री सफर के लिए कोच में चढ़ते है। भीड़ होने पर यात्रियों को थोड़ी जद्दोजहद भी करनी पड़ती है । इसी का फायदा चोर उठाकर कीमती सामान चोरी करके फरार हो जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button