(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : शहर से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर मस्तूरी क्षेत्र के पाली से बहूमूल्य भगवान गरूण की प्रतिमा चोरी के मामले में पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगा है। इससे अंदाजा हो गया है कि कोनी लावर की ओर से प्रतिमा को ले जाया गया है। बहरहाल सातवे दिन भी प्रतिमा चोरी करने वालों को पुलिस नहीं पकड़ सकी।
25 अगस्त की रात मस्तूरी क्षेत्र के पाली स्थित भांवर गणेश मंदिर के पुजारी महेश राम केंवट को बंधक बनाकर मंदिर से बहुमूल्य ग्रेनाइट पत्थर की ढाई फीट भगवान गरूण की प्रतिमा चोरी कर ली गई थी। गांव वालों के अंदर अभी भी यह प्राचीन मंदिर मे आस्था बना हुवा हैं लोग भगवान गणेश के बचे हुवे आधे हिस्से मे फुल मला चढ़ाकर पूजा अर्चना कर रहे एसएसपी पारूल ने मामले की जांच के लिए एडीशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में तीन टीम बनाई है।
जांच के दौरान मंगलवार को गांव के एक युवक को कबड्डी खेलते समय मूर्ति की एक आंख मिली। उसने घटना की जानकारी पुलिस को पुलिस ने आंख के संबंध पुलिस में पूछताछ की तो पता चला कि गांव के एक परिवार ने उक्त आंख मंदिर में चढ़ाई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर प्रतिमा को लेकर
कोनी लावर के रास्ते से गए होंगे।
बहरहाल सातवे दिन भी पुलिस प्रतिमा चोरी करने वालों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। मस्तूरी पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम गांव सहित आसपास व कुछ टीम बहार भी पतासाजी में जुटी हुई है वही एस एस पी पारुल माथुर ने चोरी के आरोपी को पता बताने वाले को 5 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है वही चोरो का नाम बताने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा।