बड़े फैसलों वाला होगा तीसरा कार्यकाल, संसद में बोले प्रधानमंत्री..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में भाजपा शासित केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए का तीसरा कार्यकाल आना तय है। उन्होंने कहा कि तीसरा कार्यकाल बड़े फैसलों वाला होगा।
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा। मैंने लाल किले से कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी दोहराया था कि देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं। तीसरा कार्यकाल अगले 100 वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा।’
पीएम मोदी ने कहा कि शासन के 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर आज की मजबूत अर्थव्यवस्था और आज भारत जिस तीव्र गति से प्रगति कर रहा है, उसे देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। ये मोदी की गारंटी है।
उन्होंने कहा, ‘अब हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है। ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन बाकी हैं और पूरा देश कह रहा है… अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA को तो 400 पार सीटें मिलेंगी ही… लेकिन देश भाजपा को 370 सीटें अवश्य देगा।’
पीएम मोदी ने पहले और दूसरे कार्यकाल का दिया हिसाब
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने अपने पहले कार्यकाल में यूपीए के समय के जो गड्ढे थे, उस गड्ढे को भरने काफी समय और शक्ति लगाई। हमने अपने दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी और तीसरे कार्यकाल में हम विकसित भारत के निर्माण को नई गति देंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जिन उपलब्धियों का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था वे सारे काम हमने दूसरे कार्यकाल में पूरे होते देखे। हम सबने 370 खत्म होते देखा… नारी शक्ति वंदन अधिनियम दूसरे कार्यकाल में कानून बना। अंतरिक्ष से लेकर ओलम्पिक तक, सशस्त्र बलों से संसद तक नारी शक्ति के सामर्थ्य की गूंज उठ रही है।’
…तो इस काम को करने में 100 साल लग जाते: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए। शहरी गरीबों के लिए हमने 80 लाख पक्के मकान बनाए। अगर ये कांग्रेस की गति से बने होते… तो इस काम को करने में 100 साल लग जाते।
तब तक पांच पीढ़ियां गुजर जातीं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते। लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे। जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया… एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है।’