वन विभाग जिस बाघ को खोज रहा, वह लगातार लोगों पर हमला कर गायब हो रहा
(शशि कोन्हेर) : सूरजपुर में वन विभाग जिस बाघ को खोज रहा लगाता वह उसके हाथ लगता नहीं। और ना ही वन विभाग के लोगों को नजर आता है पर वह लोगों पर लगातार जानलेवा हमले कर रहा है। मछली मारने गए एक युवक की पहले ही जान ले चुके इस बाघ के हमले में दो की मौत और एक युवक घायल हो गया है। वहीं मृतकों के साथ मौजूद दो अन्य युवकों ने कुल्हाड़ी से बाघ पर वार किया।
लेकिन वह बच गया। बाघ ने किन-किन लोगों पर हमला किया उनका नाम समेलाल, कैलाश सिंह और रायसिंह बताया जा रहा है। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे को की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। वन विभाग ने ओडगई ब्लॉक की स्कूलों के प्राचार्य के लिए आदेश जारी किया है कि यह बच्चों को स्कूल जाने से मना कर दें। माना जा रहा है कि यह वही बात है जो पिछले दिनों बलरामपुर क्षेत्र में घूम रहा था। और एक के बाद एक कई जानवरों का शिकार कर आतंक फैलाया था।