झमाझम बारिश ने एक झटके में उतार दी तपते मौसम की सारी गर्मी… और बिजली के अफसर भी लाइन गोल करने की ड्यूटी निभाते रहे
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बीते चार-पांच दिनों से लोगों को आसमान से बरसती आग और भयंकर गर्मी के कारण हलाकान कर रहे मौसम की सारी गर्मी आज दोपहर को हुई बारिश में एक झटके में उतार दी। वैसे भी जून का महीना लगने के बाद पूरे देश की तरह बिलासपुर में ही मानसून पूर्व की बारिश का अंदेशा सभी को था।
बिलासपुर शहर और आसपास हुई झमाझम बारिश ने लोगों के अनुमानों को सही साबित कर दिया। दोपहर को लगभग दो बजे शुरू हुआ बारिश का सिलसिला लगभग 1 घंटे तक चलता रहा। लेकिन अफसोस की बात यह रहेगी जैसे ही शहर में बारिश शुरू हुई वैसे ही कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप कर दी गई।
इतनी देर तक बारिश होती रही अमूमन उतनी ही देर तक और कई जगह से बारिश रुकने के घंटों बाद भी बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई। हर दूसरे तीसरे दिन मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली गोल करने वाले अधिकारियों के पास क्या इस बात का कोई जवाब है कि बिलासपुर में मौसम बदलते ही, बिजली आपूर्ति क्यों ठप हो जाती है..?