बिलासपुर

दतरेंगी तालाब में मृत मछलियों का सच है कुछ और…..भाटिया वाइन्स प्रबंधन ने की प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग

मुंगेली – भाटापारा के दतरेंगी गाँव के जिस तालाब में मछलियाँ 1 सप्ताह से मर रही है, अब उस तालाब को ठेकेदार के द्वारा साफ किया जा रहा है, और मृत मछलियों को तालाब के पास ही गढ्ढा खोदकर दफनाया जा रहा था, जिसे पूर्व में उक्त ठेकेदार द्वारा शिवनाथ नदी में फेंक दिया गया था और जो बहते हुए धूमा, खजरी तक नदी में पहुँच गई थी और जमा हो गई थी।

जिसे कुछ लोगों द्वारा भाटिया वाइन्स फैक्ट्री से छोड़े गए दूषित जल की वजह से मृत होने की अफवाह फैला दी गई थी। मामले में जब पड़ताल की गई तो सारे तथ्य सामने आए और यह स्पष्ट हुआ कि दतरेंगी के तालाब की मृत मछलियों को नदी में फेंक दिया गया था, जिसे अब ठेकेदार द्वारा नदी में न फेंक कर तालाब के पास ही गढ्ढे में दफनाया जा रहा है, मामले में प्रशासन ने भी जांच शुरू कर दी है और यह जल्द ही स्पष्ट हो जायेगा, लिहाज़ा भाटिया वाइन्स फैक्ट्री प्रबंधन ने सभी तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की मांग प्रशासन से की है।

Related Articles

Back to top button