बिलासपुर

दीक्षांत समारोह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की तैयारी में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन….

(आशीष मौर्य के साथ राजा खान) : बिलासपुर – गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का 10वां दीक्षांत समारोह 1 सितंबर को होने जा रहा है। समारोह की तैयारी यूनिवर्सिटी प्रशासन जुटा हुआ है। इस बार दसवें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021-22 की विभिन्न परीक्षाओं‎ और पत्रोपाधि में मेरिट सूची में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र शामिल होंगे।‎ साथ ही, ऐसे शोधार्थी जो 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 के मध्य ‎पीएचडी उपाधि के लिए पात्र पाए गए हैं, वे शामिल होंगे।

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आ रही है. यहाँ राष्ट्रपति के हाथों समारोह में 28 ‎शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 76 विद्यार्थियों को स्वर्ण मंडित‎ पदक दिया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालय पदक, चांसलर पदक व दानदाता पदक शामिल हैं।‎

76 में से 72 छात्रों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी स्वर्ण पदक में छात्राओं ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। इस बार 45 छात्राओं को स्वर्ण पदक मिलेंगे। वहीं स्वर्ण पदक हासिल करने में 31 छात्र ही कामयाब रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारीयो में विश्वविद्यालय प्रशासन जुटा है. बुधवार को कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल और कुलसचिव मनीष श्रीवास्तव ने तैयारी का जायजा लिया.

बाईट :- प्रो अलोक चक्रवाल (कुलपति गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय )

10वें दीक्षांत समारोह में 76 में से 72 छात्रों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसके अलावा बीए एलएलबी के छात्र आयुष ताम्रकार को चांसलर मेडल मिलेगा। वहीं गुरु घासीदास पदक से बीएससी गणति के पंकज आर्य सम्मानित होंगे।

वहीं एससी, एसटी मेडल दो छात्रों को दिया जाएगा। इसके अलावा 10 दानदाताओं के मेडल दिए जाएंगे। दानादाताओं के मेडल एमए पत्रकारिता, एमएससी गणित, एमबीए, एमए अंग्रेजी के एक-एक छात्र को दिया जाएगा। वहीं एमसीए, एमए अर्थशास्त्र, एमएससी फारेस्ट्री के दो-दो छात्रों को दानदाता मेडल दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button