यूपी सरकार ने स्कूलों को कहा.. कोरा काल में वसूली गई फीस की 15 फ़ीसदी राशि पालकों को करें वापस
(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के करोड़ों पेरेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कारण, सूबे की योगी सरकार ने कोरोना काल के दौरान स्कूलों के द्वारा ली गई फीस का 15 फीसदी वापसी करने या फिर उसे समायोजित करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए बकायदा विशेष सचिव की तरफ से सभी जिलों के डीएम और जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के मुताबिक सभी बोर्ड के स्कूलों को 2020- 21 के सत्र में ली गई फीस का 15 फीसदी या तो वापस करना होगा या उसे आगे की फीस में समायोजित करना होगा.
आदेश के मुताबिक जो छात्र स्कूल छोड़ चुके हैं, उनको 15 फ़ीसदी फीस वापसी करने होगी. वहीं स्कूल में पढ़ रहे छात्रों की फीस को समायोजन करना होगा. दरअसल, कोरोना काल के दौरान की फीस लेने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिस पर 6 जनवरी 2023 को कोर्ट ने सरकार को 15 फीसदी फीस वापसी कराने के निर्देश दिए गए थे.
हाई कोर्ट के निर्णय के अनुपालन में सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि जो स्कूल प्रबंधन फीस समायोजन या वापसी में आनाकानी करेगा, उसके खिलाफ अभिभावक की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.