भिलाई के पावर हाउस रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में ठहरने वाले परीक्षार्थियों से वसूली का वीडियो हुआ वायरल..कहीं बिलासपुर में भी तो ऐसा नहीं होता …!
(शशि कोन्हेर) : सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतिक्षालय का है। इस यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों छात्रों से ठहरने के नाम पर पैसा वसूल किया जा रहा है। जिन यात्रियों से पैसा वसूल किया जा रहा है उनमें अधिकतर संख्या परीक्षार्थी छात्रों की है।
जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों और देश से प्रतियोगी परीक्षा देने यहां पहुंचे हुए थे। ऐसे छात्रों और यात्रियों से हो रही अवैध वसूली इस वीडियो में सांफ दिखाई दे रही है। जिन लोगों के द्वारा प्रतीक्षालय में सोने वाले यात्रियों और छात्रों से जबरिया पैसे की वसूली की जा रही है वे रेलवे कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
बाहर से आने वाले यात्रियों और परीक्षार्थी छात्रों को यात्री सुविधा देने की बजाय उनसे इस तरह वसूली किया जाना रेलवे अधिकारियों की घोर लापरवाही का ही नतीजा कहा जाएगा। यहां तक कि अवैध वसूली करने वाले यात्री प्रतीक्षालय में ठहरने का पैसा नगद नहीं होने पर ऑनलाइन के माध्यम से भी ले रहे है । परीक्षार्थी पैसा देने पर मजबूर है क्योंकि बाहर में ठंड और मच्छर की समस्या थी ।