चावल ढो रहे स्कूली बच्चों का वीडियो हुआ था वायरल, हेडमास्टर हुई सस्पेंड…..
बिलासपुर में सरकारी प्राइमरी स्कूल के छात्र साइकिल से चावल ढो रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कूली बच्चे साइकिल पर 50KG चावल की बोरी ढोकर ले जाते दिखे, मामला मस्तूरी विकासखंड का है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर पुष्पा साहू को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, ग्राम सोन स्थित प्राइमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन का चावल बच्चों से ढुलवा कर मंगाया जा रहा है। आरोप है कि हेडमास्टर पुष्पा साहू छात्रों से काम कराती हैं। बच्चों ने यह भी बताया कि चार बार में 50-50 किलो कर 2 क्विंटल चावल को स्कूल तक पहुंचाने का काम कराया गया। इस तरह से बच्चों से काम कराने की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। स्कूल की हेडमास्टर और टीचर उन्हें पढ़ाने के बजाए काम कराते हैं।
छात्रों को इस तरह से चावल ढोते देखकर गांव के ही युवक ने वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि वीडियो सितंबर महीने की है। वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।