अम्बिकापुर

ग्राम वासियों ने नवीन पंचायत बनाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


लखनपुर+(सरगुजा)
(मुन्ना पाण्डेय) : जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुहपुटरा के आश्रित मुहल्ला चिलबिल वासियों ने जनदर्शन के जरिए जिला कलेक्टर के समक्ष 20 जून को ज्ञापन सौंप चिलबिल मुहल्ले को नवीन पंचायत में तब्दील किये जाने मांग किया है। मुहल्ले वासियों का कहना है कि बसाहट की जनसंख्या तकरीबन एक हजार से ऊपर हो चुकी है । और मुहल्ले को पंचायत के शक्ल में तब्दील किया जा सकता है । पंचायत बनाने के मांग किये जाने के पीछे और भी कारण हैं जैसे मुहल्ले वासियों को तकरीबन 5—6 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद मूल पंचायत पुहपुटरा राशन लेने जाना पड़ता है तथा पंचायत दूसरे कार्यों को लेकर बस्ती वालों को ग्राम पुहपुटरा का सफर करना पड़ता है। इन परेशानीयो को देखते हुए ग्राम सभा में चिलबिल, पड़ो पारा तथा पुहपुटरा वासियों ने प्रस्ताव रखा और चिलबिल को राजस्व ग्राम बनाते हुए नवीन पंचायत बनाने पर प्रस्ताव पारित किया। दरअसल पूरे ब्लाक क्षेत्र में ग्राम पंचायत पुहपुटरा सबसे बड़ा पंचायत है।इस दृष्टि कोण से भी चिलबिल गांव को पंचायत में परिणित किया जाना लाजिमी होगा ऐसा ग्राम वासियों का मानना है।
बहरहाल चिलबिल वासियों ने ग्राम चिलबिल को राजस्व ग्राम बनाते हुए नवीन पंचायत में तब्दील करने मांग सरगुजा कलेक्टर से
किया है।
ज्ञापन सौंपने रामनारायण ,हरकेशवर राम,बबलू राम,रामकुमारी पंच सहित चिलबिल वासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button