धर्मांतरित महिला के शव को दफनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, हमने के आगे प्रशासन को भी झुकना पड़ा
(शशि कोन्हेर) : धमतरी।। अंतिम संस्कार को लेकर प्रदेश के धमतरी जिले में एक बार फिर बवाल हुआ है। धमतरी जिले के ग्राम खैरझिटी में धर्मांतरित मृतक के शव को गांव में दफनाने से ग्रामीणों ने रोक दिया।
जिसको लेकर गांव में जमकर हंगामा हुआ है। सूचना मिलने पर मगरलोड पुलिस और नायब तहसीहलदार मौके पर पहुंचे और शव को दूसरी जगह दफन करने के लिए अपने साथ ले गए, जिसके बाद गांव में हंगामा शांत हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ताराचंद साहू के परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया है, जो गांव के किसी भी नियम कानून को नहीं मानते। इसके कारण गांव में उनके खिलाफ आक्रोश था और जब उसकी मां की मौत होने पर परिजन उसके शव को दफनाने के लिए गांव के शमशान घाट लेकर जा रहे थे।
तो ग्रामीणो़ ने शव को दफनाने से मना करते हुए उन्हें रोक दिया और मौके पर जमकर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। हंगामा होने की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को नियंत्रित किया।
इसी मामले में गांव के सरपंच का कहना है कि जो गांव के नियम को नहीं मानते ऐसे लोगों के लिए यहां कोई स्थान नहीं है। बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस और नायब तहसीलदार शव को अंतिम संस्कार करने के लिए दूसरी जगह लेकर गए, तब कहीं जाकर ग्रामीणों का हंगामा शांत हुआ।