छत्तीसगढ़

जगन्नाथ मंदिर बनाने वाले ग्रामीण और नंद कुमार साय का परिवार हुआ आमने-सामने-आज तपकरा स्टेट हाईवे समेत पूरे कस्बे में 12 घंटे के बंद का आह्वान

(शशि कोन्हेर) : जशपुर : सोमवार को जसपुर में स्टेट हाईवे पूरे 12 घण्टे तक जाम रहेगा । इन 12 घण्टो के दौरान न तो यात्री बसें चलेगी ना ही कोई दुकान खुलेगा ।सब के सब पूरे 12 घण्टे तक बंद ।

झारखण्ड ओर ओडीशा की सीमा से लगे जशपुर जिले के ग्राम पंचायत तपकरा  के लोगों ने सोमवार को तपकरा बंद का आह्वान किया है। वो भी पूरे 12 घण्टे तक । पूरे 12 घण्टे तक यहां चक्का भी जाम करने का एलान कर दिया गया है। दरअसल तपकरा ग्राम पंचायत में एक जग्गनाथ मंदिर का निर्माण होना है।ग्रामीण गाव की सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन ने कानूनी प्रक्रियाओं का हवाला देते हुए मंदिर निर्माण पर रोक लगा दी है।  प्रशासन के द्वारा निर्माण पर  रोक लगाने के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार करते हुए आज सोमबार को तपकरा में चक्का जाम और तपकरा बंद का एलान किया है।
यह बात विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ग्रामीण जहां पर मंदिर बना रहे हैं‌। उसी मंदिर के पास की जमीन भाजपा से कांग्रेसमें गए  दिग्गज नेता नन्दकुमार साय की पत्नी गुलमोहर देवी के नाम की है।गुलमोहर देवी के आवेदन पर ही प्रशासन ने स्थगन आदेश जारी करत्ते हुए मंदिर निर्माण  कार्य रोकने के आदेश दिए हैं।

लेकिन अब ग्रामीण इन कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरने के बजाय सीधे आंदोलन करने के मूड में आ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जहां मंदिर का निर्माण हो रहा है वो सरकारी जमीन  है ।सरकारी जमीन पर उन्हें मंदिर बनाने से कोई नही रोक सकता ।

इधर इस मामले में प्रशासन का तर्क यह है कि सरकारी जमीन पर  मंदिर तो बनाया जा सकता है लेकिन उक्त जमीन का विधिवत कलेक्टर के द्वारा आवंटित किए जाने के बाद ही।

बहरहाल इस विवाद के बीच ग्रामीणों ने सोमवार को चक्का जाम और तपकरा बंद का एलान किया है

।ग्रामीणों की रविवार को हुई बैठक में सोमबार को व्यापक बंद का निर्णय लिया गया है। जिसके मद्देनजर आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक तपकरा सम्पूर्ण बंद रहेगा और स्टेट हाईवे को जाम भी रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button