देश

राजस्थान में कांग्रेस के असंतोष का ज्वालामुखी बस अब कब में फटने ही वाला है, गुर्जर नेता ने राहुल को दिया अल्टीमेटम वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को कह दिया गद्दार

(शशि कोन्हेर) : राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को गद्दार कहा जाने का मामला अब बवंडर बनता जा रहा है। कुछ ही दिनों में राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा राजस्थान में प्रवेश करने वाली है। ऐसे समय में राजस्थान में गहलोत और पायलट गुट ने अपने अपने म्यान से तलवार है बाहर निकाल ली हैं।

इसी क्रम में प्रख्यात गुर्जर नेता बैंसला ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि राजस्थान के मामले का निपटारा किए बिना अगर राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा राजस्थान प्रवेश करती है तो उसका जमकर विरोध किया जाएगा। बैंसला के इस बयान के बाद हालात संभाले जा रहे थे। और सचिन पायलट ने भी चुप्पी साध रखी थी लेकिन कि इतने में ही राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा एक राष्ट्रीय सचिन पायलट को एकाधिक बार गद्दार कहा गया और यह भी कहा गया कि सचिन पायलट गद्दार हैं और कभी राजस्थान के सीएम नहीं बन पाएंगे।

अशोक गहलोत के इस बयान और गुर्जर नेता बैंसला के 2 दिन पूर्व दिए गए अल्टीमेटम के बाद राजस्थान में कांग्रेस के हालात विस्फोटक से हो गए हैं। और चिंता की बात यही है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान प्रवेश के साथ ही कहीं कांग्रेस के असंतोष का ज्वालामुखी फट पड़ा तो क्या होगा..?

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button