बिलासपुर

न्यायालय की दीवार ढही, लोहे का पूरा पोल मुड़ गया, 11KV लाइन सड़क पर बिछी….बड़ा हादसा फिर भी कोई हताहत नही

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – : जिला न्यायालय परिसर मे लगा विशाल नील गिरी का पेड़ जड़ खोखला होने के कारण गिर गया. यहाँ लगे 11 केवी क़ी डबल हाई टेंशन तार पर पेड़ गिरने के कारण 10 घंटे बिजली आपूर्ति ठप्प रहा. वही इस घटना मे न्यायालय परिसर क़ी दीवार छतिग्रस्त हुई है.

बिजली और वन विभाग के बीच बेहतर ताल मेल नहीं होने के कारण एक बड़ी घटना घट गयी. जिला न्यायालय परिसर मे कई साल पुराना विशाल नील गिरी का पेड़ लगा था. दुर्घटना क़ी आशंका से सड़क क़ी तरफ झुका वृक्ष काटने स्थानीय लोगो नें कई बार नहरू नगर बिजली ऑफिस मे आवेदन दिया. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. जड़ से खोखला हो चुका नील गिरी का यह पचास फिट से ज्यादा ऊँचा पेड़ रविवार सुबह सात बजे देखते ही देखते धड़ाम से गिर गया.

11 केवी हाई टेंशन तार को तोड़ते हुए, पेड़ न्यायालय की दीवार पर जा गिरा. इसके अगले भाग के दबाव मे आकर सड़क किनारे लगा बिजली आयरन पोल पुरी तरह मुड़ गया. सुबह सुबह हुई इस घटना से कोई जन हानि नहीं हुई. लेकिन विधुत और वन विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटा है. अगर समय रहते वन विभाग पेड़ काटने की अनुमति देता तो आज लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

इस घटना के कारण आस पास करीब 10 घंटे बिजली आपूर्ति ठप्प रही.CSEB के जिम्मेदार अधिकारीयों नें सुबह से फोन नहीं उठाया.नगर निगम की गाड़ियों और कर्मचारियों की मदद से सड़क क्लियर कराया गया.कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ.लेकिन सबसे बड़ा सावल की जब इस पेड़ से होने वाले संभावित घटना की जानकारी CSEB के अधिकारीयों को दे दी गयी थी. तो उनके द्वारा इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया, जो की जाँच का विषय है.

Related Articles

Back to top button