गौरांग हत्याकांड से दहल उठा था पूरा शहर….अब उसी जगह स्थित भूगोल बार भी आ रहा विवादों के घेरे में
(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह) : बिलासपुर – रामा मैग्नेटो मॉल में स्थित भूगोल बार पहले भी काफी चर्चे में रह चुका है, जब पुलिस अधिकारियों व बाउंसर के बीच समय को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। अब भूगोल बार फिर इन दिनों चर्चे में है ड्रग्स मौली (MDMA) को लेकर, पुलिस ने बीते सोमवार को भूगोल के मैनेजर को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था, यह ड्रग्स बड़े महानगरों में होने वाली पार्टी में नशे के लिए इस्तेमाल की जाती है।
अब बिलासपुर के भूगोल में भी इस तरह की पार्टी होने लगी है। इस मामले में चकरभाठा पुलिस व पुलिस की ACCU की टीम ने भूगोल बार के मैनेजर योगेश द्विवेदी उर्फ राम (23) को गिरफ्तार किया था। उसकी तलाशी लेने पर टीम ने उससे चार ग्राम मौली ड्रग्स बरामद किया।
पुलिस प्रशासन क्यों है मौन, उठ रहे सवाल :- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हुक्का बार चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद हुक्का बार पूरी तरह बंद हो चुके हैं. लेकिन भूगोल बार जैसे स्थानों में युवाओं को महानगरों की तर्ज पर नशा परोसा जा रहा है. ऐसा नहीं है इसकी जानकारी संबंधित विभाग को नहीं है. इसके बाद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है.
सालों पहले मैग्नेटो स्थित टीडीएस बार मे भी गौरांग बोबड़े की अनसुलझी हत्या हो गयी थी। बिल्डर श्रीराम बोबड़े का पुत्र गौरांग बोबड़े अपने दोस्तों के साथ रामा मैग्नेटो मॉल स्थित टीडीएस बार में पार्टी करने गया था। रात 2.30 बजे बार से बाहर निकलते समय वह चार मंजिल ऊपर से सीढ़ी से गिर गया। उसे घायल छोड़कर साथ गए युवक भाग गए। इस बीच उसकी मौत हो गई।
क्या भूगोल भी बन सकता है टीडीएस : भूगोल बार भी अक्सर विवादों के घेरे में नजर आता है, क्या यहाँ भी हो सकता है कोई बड़ा कांड जिससे दहल जाएगा पूरा बिलासपुर, यह तो कहा नही जा सकता….पर जिस तरह के मामले सामने आते रहे है उससे यही प्रतीत होता है कि कोई बड़ा कांड होने में देर नही है, अक्सर कपल्स नशे में चूर भूगोल बार से बाहर निकलते देखे जा सकते है। अब बार है नशा तो होगा ही पर इतना भी नही होना चाहिए कि मजा सजा में बदल जाये।
शुरू से ही विवादों में रहा है बार :- जिस स्थान पर भूगोल बार संचालित हो रहा है. वाह शुरू से ही विवादों में रहा है. यहां देर रात तक युवक युक्तियां नशे में चूर रहते हैं.उन्हें ड्रग्स परोसा जाता है. इस बात की पुष्टि तब होती है जब पकड़ा गया मैनेजर योगेश द्विवेदी उर्फ राम भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल का नाम लेता है. चकरभाटा पुलिस को दिए गए बयान में मैनेजर योगेश द्विवेदी ने बताया कि यह पूरा ड्रग का खेल मैनेजर अंकित अग्रवाल के संरक्षण में होता है. मैनेजर के इकबालिया बयान के बाद भी पुलिस ने अब तक भूगोल के संचालक अंकित अग्रवाल को मामले में आरोपी नहीं बनाया है. इधर इस मामले में एसएसपी पारुल माथुर का कहना है कि पूरे मामले की जांच अभी भी चल रही है.आरोपी के मोबाइल और चैटिंग की जानकारी साइबर सेल से ली जा रही है. जैसे ही जानकारी लगती है मामले में और भी आरोपियों का नाम जोड़ा जायेगा.
सिविल लाइन थाना प्रभारी को एसएसपी ने दिए जांच के निर्देश :- पूरे घटनाक्रम के बाद एसएससी पारुल माथुर ने सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को निर्देश दिया है कि भूगोल बार के संचालन के समय पर निगाह रखें. अगर समय पर बार नहीं बंद होता है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई करने कहा गया है, यहां तक कि यह भी कहा है कि अगर समय का ध्यान नहीं रखा जा रहा है तो लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाये.
भूगोल बार का लाइसेंस निरस्त करने और संचालक अंकित अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही को लेकर NSUI ने सौपा ज्ञापन :- भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल को मामले में आरोपी बनाने और बार का लाइसेंस निरस्त करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप से मिलकर उन्हें शिकायती ज्ञापन सौंपा. प्रदेश सचिव सोहेल खलिक ने कहा कि जब मैनेजर योगेश द्विवेदी ने भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल का नाम पुलिस और मीडिया के सामने लिया है, तो पुलिस उसे आरोपी क्यों नहीं बना रही है.
अवैध तरीके से बेची जा रही बार में शराब :- मैनेजर योगेश द्विवेदी के दिए गए बयान से पता चलता है कि. देर रात के बाद जब शहर के शराब दुकाने बंद हो जाते हैं, तो भूगोल बार से शराब की अवैध बिक्री होती है. संचालक अंकित अग्रवाल के कहने पर यहां ज्यादा पैसों में शराब की बोतल बहारी लोगो को उपलब्ध कराई जाती है. जो खेल काफी समय से चल रहा है.