पुराने भवन में हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र….सामने आई यह बड़ी वजह
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – संसद का शीतकालीन सत्र पुराने भवन में हो सकता है, क्योंकि नए भवन का कुछ निर्माण कार्य तय समय सीमा से अधिक हो सकता है। सरकार ने नए संसद भवन को शीतकालीन सत्र से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा था जो आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है।
सूत्रों ने कहा कि इमारत का निर्माण एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण समयरेखा पर किया जा रहा है। निर्माण चौबीसों घंटे चल रहा है। भवन का सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन फिनिशिंग, विद्युत सहित अन्य कार्य इस वर्ष के अंत तक जारी रह सकते हैं।
भवन की साज-सज्जा के लिए सामान बनाने का काम जारी
सूत्रों ने बताया कि निर्माण की गति में तेजी लाने के लिए विभिन्न स्थानों पर भवन निर्माण के साथ-साथ फर्नीचर, कालीन, दीवार पर भित्ति चित्र और भवन की साज-सज्जा के लिए अन्य सामान बनाने का काम चल रहा है। इस समय, एक पूर्णता तिथि निर्दिष्ट करना मुश्किल है। इसलिए पुराने भवन में शीतकालीन सत्र होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
पुराने संसद भवन में होगा शीतकालीन सत्र
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि शीतकालीन सत्र पुराने संसद भवन में होने की संभावना है। संसद परिसर में निर्माण कार्य के चलते इसके कई प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं।