ब्रा में छिपाकर महिला ला रही थी 17 लाख रुपए का सोना….फिर ऐसे हो गई गिरफ्तार
(शशि कोन्हेर) : बैंगलुरु के कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां अधिकारियों ने एक महिला को शक के आधार पर पकड़ा. जिसकी अधिकारियों ने चेकिंग की. जहां महिला एक ब्रा की पैडिंग में 17.5 लाख रुपए का सोने के साथ पकड़ा गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों ने कहा कि महिला 8 अक्टूबर को दुबई से आई थी.
बताया जा रहा है कि महिला दुबई की फ्लाइट से एयरपोर्ट पर उतरकर बाहर आई. वहीं पैसेंजर प्रोफाइलिंग होनी थी. इस दौरान पैसेंजेर प्रोफाइलिंग करने वाले अधिकारियों ने महिला का रुख कुछ अजीब देखा. जिसे अधिकारियों ने गौर से देखा तो वह तनाव में नजर आ रही थी.
वहीं महिला से अधिकारियों ने पूछताछ भी की, लेकिन उसने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. जिससे अधिकारियों का शक और बढ़ गया. अधिकारियों को उसकी ब्रा भी अजीब लगी. जिसके बाद महिला स्टाफ ने उसकी ब्रा को खुलवाकर चेक किया.
चेकिंग के दौरान अधिकारियों को महिला की ब्रा की पैडिंग के अंदर 17 लाख 53 हजार 630 रुपए का सोना मिला. हवाई अड्डे के एक वीडियो में अधिकारियों को पैडिंग में डाले गए सोने के पेस्ट को खोजने के लिए ब्रा को खोलते हुए दिखाया गया है.