राजनांदगांव

अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रही महिला को चिखली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार….

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा निजात अभियान अंतर्गत अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर कडी कार्यवाही करने हेतु दिये निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिशा निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, निजात के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान गौरीनगर वार्ड न. 13, में अवैध रूप से गांजा विक्री होने की सूचना पर, अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रही रजिया बेगम पति अब्दुल जलील उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड न.13 गौरी नगर चौकी चिखली थाना कोतवाली को अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करते हूए पकडा गया आरोपिया से एक थैला में रखे 03 किलो 900 ग्राम गांजा को समक्ष गवहॉ के जप्त कर आरोपिया रजिया बेगम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को आज 02 मई को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, सउनि राजेष्वर सिंह, सउनि नंदकुमार फरदिया, आर. 1439 गिरजाशंकर देवांगन, म0प्र0आर 680, म.आर. 796, का महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button