बिलासपुर

मंगला से लोखड़ी रोड के चौड़ीकरण का काम हुआ शुरू…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – आखिरकार मंगला से लोखंडी तक साढ़े तीन किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का काम गुरुवार से शुरू किया गया। सालों से ठप पड़े इस कार्य का खामियाजा यहां के रहवासियों और स्कूली छात्र- छात्राओं को भुगतना पड़ रहा था। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने काम शुरू करा दिया है।

मंगला से लेकर लोखंडी तक सिंगल लेंन सड़क है, जिसके चलते यहां के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कई बार इस सडक के चौड़ीकरण का कार्य पास हुआ,लेकिन किसी न किसी कारणों से यह सड़क नही बन पाई। आए दिन जाम लगने के कारण कई -बार विद्यार्थी समय पर न तो स्कूल पहुंच पाते और न ही घर। धीरे धीरे मंगला समेत आसपास के क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा कालोनियां बस गई। साथ ही कई निजी स्कूल खुल चुके हैं। जिससे इस मार्ग में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। अब जाकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की नींद खुली और सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ।

मंगला के आसपास दीनदयाल कालोनी, अभिषेक नगर, समृद्धि विहार, उषा उपवन, साईं नगर समेत कई कालोनियों के कारण यहां की जनसंख्या बढ़ गई है जबकि सड़क की चौड़ाई कम है। अधिकारी ने बताया कि यहां 40 फिट की सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा।

सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने के बाद इस मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों ने राहत की सांस ली है। 6 महीने के भीतर इस कार्य को पूरा करने का दावा अधिकारी कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button