जांजगीर-चाम्पा
छोटे भाई ने बड़े भाई की टंगिया से मारकर कर दी हत्या….
जांजगीर थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां छोटे भाई बलराम साहू ने आपसी विवाद के चलते अपने बड़े भाई खोजराम साहू की टंगिया से वारकर हत्या कर दी। मृतक बड़े भाई भोजराम साहू शराब पीकर अक्सर झगड़ा करते थे, जिससे परेशान छोटे भाई ने यह कदम उठाया। वारदात के बाद आरोपी बलराम साहू ने चाम्पा थाना में सरेंडर कर दिया है।
सूचना मिलते ही रात में सिटी कोतवाली के TI घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। FSL की टीम भी मौके पर मौजूद है, और पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है, और ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है। पुलिस इस हत्या के कारणों और परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है।