छत्तीसगढ़

“अग्निवीर” की कसौटी पर कसे गए युवा….

(हेमंत पटेल) :  दिल में देश की सेवा का भावना जूनून और मन में नौकरी पाने की जूनून लेकर प्रदेश के 7 हजार युवा कड़कड़ाती ठंड में देर रात से पुलिस ग्राउंड में लाइन लगाए रहते है,,जांजगीर के खोखरा भाठा में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा अब सेना में भर्ती होने की उम्मीद लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो रहे है,,

जांजगीर चाम्पा जिले में अग्नि वीर सेना भर्ती का कैम्प का आयोजन  किया गया है,,इस कैम्प में प्रदेश के 33 जिला से 6 हजार 8 सौ 83 अभ्यर्थी शारीरिक दखता परीक्षा के लिया पहुचे है,,जो देर रात से परीक्षा में शामिल होने के लिए पुलिस ग्राउंड के मैदान में पहुंच रहे है और अपनी दक्षता को साबित करने कड़कड़ाती ठंड में जोश और जूनून के साथ शामिल हो रहे है और इस अधिकांश अभ्यर्थी अपनी सफलता के लिए आश्वास्थ नजर आ रहे है.

अग्निवीर परीक्षा में शामिल होने आए युवाओ ने इस भर्ती को अपने भविष्य के लिए अहम् बताया,, उन्होंने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती के लिए कई महीना से कूद,,दौड़ और   लिखित परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे थे,,और सुबह 4 बजे से अपने दोस्तों के साथ निकल कर शारीरिक दक्षता के लिए तैयारी कर रहे थे.

अब वो अवसर आ गया जब प्रदेश भर से आए युवाओ के बीच अपने आप को साबित कर रहे है अधिकांश युवा शारीरिक दक्षता में पास होने और नौकरी पाने की संभावना जाता रहे है,,

अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने भी अभ्यर्थियों के विश्राम के साथ खाने का भी इंतजाम किया है,,हालांकि परीक्षा स्थल को सेना ने अपने अधिन कर लिया है और अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता के दौरान आपात काल चिकित्सा यूनिट का भी इंतजाम किया है,,वही अभ्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए आई जी,,कलेक्टर,,और एस पी देर रात भर्ती के स्थानों में पहुचते है,,और सुविधाओ की भी जानकारी जुटाते है.

15 दिसंबर से प्रारम्भ हुए अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा 23 दिसंबर तक चलेगी और प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश में आए अभ्यर्थी दौड़ के साथ सेना के आवश्यक परीक्षण में हिस्सा ले रहे है,,इस परीक्षा का परिणाम जानने के लिए जनवरी माह का इंतजार करेंगे और फिर उत्तीर्ण अभ्यार्थी को लक्ष्य हासिल हो पायेगा,,

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button