जलभराव क्षेत्रों का जोन कमिश्नर कर रहे निरीक्षण बरसात के पूर्व नाले की सफाई पर जोर……
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : निगम प्रशासन ने बरसात पूर्व शहर के बड़े-छोटे नालों की सफाई शुरू कर दी है। जिन जगहों में जलभराव की स्थिति निर्मित होती है। उन जगहों का जोन कमिश्नर निरीक्षण कर पानी निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे है।
बरसात आने के पूर्व शहर के नालों नालियों की साफ-सफाई प्राथमिकता से कराई जा रही है हालही में महापौर ने सभी जोन कमिश्नर को अपने अपने क्षेत्र के बड़े नाले और नालियों की सफाई के निर्देश दिए हैं। जिदक बाद जोन कमिश्नर जलमग्न होने वाले वार्डो में जाकर साफ सफाई का जायजा ले रहे हैं,ताकि बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो। बरसात के दिनों में कई वार्डो में जलभराव की स्थिति निर्मित होती है जिसे ध्यान में रखते हुए बड़ी नालियों की सफाई भी निरंतर कराई जा रही है। नालों से मलबा निकालने का काम भी किया जा रहा है।
जोन एक सकरी की बात करें तो यहां वार्ड 14 में जलभराव की स्थिति अधिक निर्मित होती है। शुक्रवार को सकरी जोन कमिश्नर विभा सिंह ने वार्ड14 के कई क्षेत्रों का दौरा किया, ओर नालों की सफाई के साथ ही मलबों को जल्द उठाव कराने के निर्देश दिए है। जोन कमिश्नर ने बताया कि अभिषेक नगर से होते हुए अभिषेक विहार का बडे नाले की सफाई पर उनका मुख्य फोकस है क्योंकि इसी नाले से ही आसपास के कालोनियों के पानी की निकासी होती है,जिसे सप्ताह भर में सफाई कराने की बात उन्होंने कहि है।
कर्नल एकेडमी,अभिषेक नगर,अभिषेक विहार से होते हुए एक बड़ा नाला जो सीधे अरपा नदी में जाकर मिलता है लेकिन सफाई के अभाव में यह नाला इन दिनों जाम है जिसके चलते इससे पानी की निकासी नही हो रही है।अब जोन कमिश्नर के निरीक्षण के बाद निगम का सफाई अमला जागा है,और आने वाले दिनों में इसकी पूरी सफाई का दावा निगम अमला कर रहा है।