देश

बिरसा मुंडा का किरदार निभाने वाले रंगकर्मी की मौत,स्विमिंग पूल में डूबे

(शशि कोन्हेर) : भोपाल : दो दिन पहले की ही बात है। जब वो रंगमंच पर महान बिरसा मुंडा का किरदार जी रहा था, तो पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। जिंदगी के रंगमंच पर इस कलाकार के जीवन का पर्दा जरूर गिर गया है। लेकिन उनका अभिनय अमर हो गया। 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस में नाटक बिरसा मुंडा का किरदार निभाने वाले रंगकर्मी की मौत हो गई। 16 फीट गहरे स्विमिंग पूल में तैराकी के दौरान ये हादसा हुआ।

भोपाल के जयभीम नगर के रहने वाले रमेश अहीर(42) फ्रीलांस आर्टिस्ट थे। गुरुवार सुबह 10.30 बजे वे प्रकाश तरण पुष्कर के स्विमिंग पूल में तैराकी कर रहे थे। वह डूबने लगे, तो आवाज सुनकर गार्ड ने उन्हें बाहर निकाला। उन्हें सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया। इसके बाद उन्हें जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।


रमेश की पत्नी सुनीता भी रंगकर्मी हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी। सुनीता आंगनबाड़ी कर्मचारी भी हैं। वह बेटे सक्षम के साथ मुंबई गई हैं। रमेश के रिश्तेदारों ने बताया कि अभी संगीता व बेटे को रमेश की मौत की जानकारी नहीं दी गई है। उनका शव पुलिस ने हमीदिया शवगृह में रखवा दिया है।
रंगकर्मी ने 6 अक्टूबर को स्विमिंग सीखने के लिए तुलसी नगर स्थित प्रकाश तरण पुष्कर में मेंबरशिप ली थी।

वह 15 साल के बेटे सक्षम के साथ रोजाना स्विमिंग सीखने आते थे। बुधवार को बेटा सीरियल के ऑडिशन के लिए मुंबई चला गया। ऐसे में वे गुरुवार को अकेले पहुंचे। वह पूल में तैराकी सीख रहे थे। अचानक वह डूबने लगे। पूल के मैनेजर आरएस किरार का कहना है कि रमेश को डूबता देख सेफ्टी गार्ड ने उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें सीपीआर दिया था।


रमेश के रिश्तेदारों ने प्रकाश तरण पुष्कर प्रबंधन पर लापरवाही की आशंका जताई है। रिश्तेदारों ने कहा कि जब पूल मैनेजमेंट दावा कर रहा है कि गार्ड मौजूद थे, फिर डूबने से कैसे मौत हो गई? घटना के समय पूल मैनेजर आरएस किरार मौके पर नहीं थे। पूल के कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मैनेजर सीसीटीवी से पूल की निगरानी करते हैं। हालांकि घटना के बाद तरण पुष्कर को बंद कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button