पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ को दिखाने के लिए सिनेमाघर तैयार नहीं, फिल्म से बनाई दूरी
(शशि कोन्हेर) : द केरल स्टोरी’ पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को झटका देते हुए बैन हटा दिया लेकिन राज्य में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म से दूरी बनाए रखी है। दूसरे दिन भी पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में फिल्म नहीं लगी। सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के मालिक विवादित फिल्म की रिलीज से परहेज रखना चाहते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म पर बैन लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को पलट दिया था। फिल्म वितरकों ने कोशिश की थी कि इसके प्रदर्शन को लेकर सिनेमाघर मालिक दिलचस्पी लें लेकिन उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
बंगाल में फिल्म के वितरक सतदीप साहा ने कहा कि ‘स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। किसी भी सिनेमाघर मालिक ने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अभी तक हां नहीं की है।’
सिनेमाघर मालिकों को धमकी मिलने का दावा
फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने शुक्रवार को कहा था कि पश्चिम बंगाल में सिनेमाघर मालिक शायद विवादास्पद फिल्म दिखाने से डरते हैं, जिसे राज्य सरकार ने पहले बैन कर दिया था। सुदीप्तो सेन ने दावा किया कि उन्हें कई सिनेमाघर मालिकों ने बताया है कि उन्हें कुछ समूहों द्वारा धमकी दी गई है और फिल्म को नहीं रिलीज करने के लिए कहा गया है।
कितना रहा कलेक्शन
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म ने 175 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी।
इसे विपुल शाह ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में किस तरह महिलाओं को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए बाध्य किया गया और उन्हें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल में धकेला गया।