ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, 93,000 की संपत्ति बरामद
रायगढ़ – घरघोड़ा पुलिस ने ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार चोर और चोरी की संपत्ति खरीदने वाले दो लोग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई संपत्ति, जिसमें ट्रेलर टायर, बैटरियां और अन्य उपकरण शामिल हैं, कुल ₹93,000 की बरामद की है।
20 दिसंबर को बिलासपुर निवासी और हनुमान फ्रेट कैरियर के संचालक गौरव नागवानी ने घरघोड़ा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 16 दिसंबर को उनके कार्यालय में चोरी हुई थी। चोरों ने ऑफिस का दरवाजा तोड़कर जैक रॉड, व्हील पाना, टायर खोलने की मशीन, ट्रेलर टायर, डिस्क और GPS डिवाइस चुरा लिए थे।
पुलिस ने कंपनी के चार कर्मचारियों—रामेश्वर पटेल, राकेश दास, ताराचंद सायशेरा और शमशेर अंसारी—पर शक जताया। पूछताछ में चारों ने चोरी की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि चोरी की संपत्ति सद्दाम खान और मोहम्मद सद्दाम हुसैन को बेची गई थी।
घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से बरामद सामान में 4 सीईएटी टायर, टायर निकालने की मशीन, और 4 एक्साइड बैटरियां शामिल हैं। बरामद संपत्ति की कुल कीमत ₹93,000 है।
गिरफ्तार आरोपी:
- रामेश्वर पटेल (32), जिला जांजगीर-चांपा
- शमशेर अंसारी (24), जिला गढ़वा, झारखंड
- ताराचंद सायशेरा (24), जिला सक्ति
- राकेश दास (29), जिला कोरबा
- सद्दाम खान (25), जिला रायगढ़
- मोहम्मद सद्दाम हुसैन (26), जिला वैशाली, बिहार
इस कार्रवाई में एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक रामकिंकर यादव और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।