(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा कोयला चौक पर सख्त निगरानी और कार्रवाई के आदेश के परिपालन में कोनी पुलिस के द्वारा नियमित गश्त और निगरानी का सिलसिला चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 22 अगस्त को कोनी पुलिस ने चोरी भरे कोयले से लदी ट्रक (अनुमानित 25 लाख रुपए) और इस ट्रक में चोरी का कोयला भर रही श्री एक्सजेसी वाली एक जेसीबी जिसकी कीमत ₹2600000 बताई गई है जब तक की गई।
गश्त पर निकले कोनी पुलिस के दल को मुखबिर से सूचना मिली कि रतनपुर रोड पर स्थित ग्राम गतौरी मैं अनिल बोरा के प्लाट में जेसीबी से एक ट्रक पर चोरी का कोयला लोड किया जा रहा है। इस सूचना पर कटोरी के उक्त प्लाट में कोनी पुलिस की टीम तत्काल जा पहुंची। और वहां चोरी का कोयला ट्रक में लोड कराते हुए सुनील जायसवाल पिता जागेश्वर जायसवाल नोहटा थाना बिल्हा और विनोद यादव पिता तोफान सिंह यादव जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
इनके पास कोयले की कोई बिल्टी अथवा अन्य कागजात नहीं मिले इस आधार पर कोनी पुलिस के द्वारा जेसीबी चालक सुनील जायसवाल के गवाहों के समक्ष दिए गए मेमोरेंडम कथन के आधार पर 17 टन कोयला और ट्रक तथा एक जेसीबी दोनों की कुल जुमला कीमत 51 लाख रुपए जप्त की गई। वही गतौरी मैं ही तीन-चार स्थानों पर कोयले का ढेर लावारिस हालत में पड़ा मिला।
इसका प्रतिवेदन जबकि पश्चात खनिज विभाग को भेजा गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सहायक उपनिरीक्षक फुलेश्वर सिंह सिदार प्रधान आरक्षक विष्णु प्रसाद साहू आरक्षक समारू लगड़ा महादेव कुजू राकेश साहू चंद्रशेखर मरकाम संतोष ठाकुर और उमा शंकर पुर के पूरी तरह सक्रिय रहे।