छत्तीसगढ़बिलासपुर

RPF के नाक के नीचे जोनल स्टेशन में हो रही रेलवे सम्पत्ति की चोरी….

(भूपेंद्र सिंह राठौर ) बिलासपुर : जोनल स्टेशन में रेल संपत्ति इन दिनों सुरक्षित नहीं है। इस बार तो यात्री प्रतीक्षालय में लगे एसी का तार काटकर चोर ले भागे। तार कटने के बाद से प्रतीक्षालय के पांच में से चार एसी बंद था। वही समस्या को देखते हुए सम्बंधित विभाग ने बुधवार को यहां बन्द एसी को उपकरण लेकर चालू किया।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे संपत्ति की सुरक्षा भी खतरे पर आ गई है लगातार यात्रियों के मोबाइल पर वह अन्य सामान स्टेशन परिसर से चोरी हो रहे हैं अब तो हद हो गई रेलवे संपत्ति की चोरी भी स्टेशन से होने लगी है लेकिन आरपीएफ के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।

जोनल स्टेशन होने के बावजूद पिछले 1 साल में यात्री प्रतीक्षालय में लगे ऐसी का कॉपर पांच बार चोरी हो गया है। वही हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं में किसी भी प्रकार के आरोपियों की गिरफ्तार नहीं की गई है इससे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की निष्क्रियता साफ नजर आ रही है।

दिखावे के लिए है रेलवे सुरक्षा बल के जवान शिफ्ट लगने के समय जांच जरूर करते नजर आते हैं लेकिन वह भी फोटो खिंचवाकर अपने अपने अन्य कामों में लग जाते हैं ।

जब इस संबंध में बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछले साल भर में पांच बार एसी के कॉपर चोरी हुई है जिसकी जानकारी आरपीएफ को दी गई है हाल ही में हुई चोरी की घटना के बाद अब वहां प्रतीक्षालय में लगा एयर कंडीशन को दुरुस्त किया गया है।

इस घटना की आरपीएफ या रेलवे स्टाफ को भनक तक नहीं लगी। जब एसी बंद होने की शिकायत मिली और जांच की गई तब घटना के संबंध में जानकारी मिली। लेकिन, उन्हें अब तक चोरों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

बिलासपुर में ही जोन मुख्यालय है और बिलासपुर मंडल का मुख्यालय है यहां आरपीएफ के आईजी समेत अन्य अधिकारी रहते हैं। इसके बावजूद जोनल स्टेशन का की यह स्थिति है इसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आरपीएफ के जवान अधिकारियों की मौजूदगी के बाद कितने निष्क्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button