(दिलीप जागवानी) : बिलासपुर : सड़क धंसने की घटनाएं शहर में आम हो गयी है. ताजा मामला नेहरू चौक से इंदिरा सेतु के बीच सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया और देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की भीड़ जमा हो गई।
बताया गया केबल डालने के दौरान मशीन से सड़क के भीतर बिछा पाईप क्षतिग्रस्त हो गया जिससे पानी बहने लगा और सड़क को नुकसान पहुचा हैं। एहतियात के लिए क्षतिग्रस्त हिस्से मे सुरक्षा घेरा लगा दिया गया. नगर निगम में जल विभाग के प्रभारी अधिकारी अजय श्रीवासन टीम को लेकर मौके पर पहुचे।
लीकेज की जांच करने से पहले केबल बिछाने वाली कम्पनी के इंजीनियर का इंतजार किया जा रहा था । इंदिरा सेतु के पास सड़क धंसने की धटना मंगलवार सुबह हुई इसके करीब दो घंटे बाद दोपहर 1 बजे निगम का अमला इंजीनियर के साथ यहां ख़ुदाई करने पहुचा।
क्षतिग्रस्त पाइप का पता लगाने सड़क एक तरफ खोदा गया. बताया जा रहा है शहर में इन दिनों इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिग्नल के लिए एक निजी कंपनी केबल बिछाने का कार्य कर रही है केबल बिछाने वाली ड्रिल मशीन से इंदिरा सेतु के पास नगर निगम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
पानी रिसने के कारण सड़क धंस गया।करीब 12 फीट गहरा और 15 फीट चौड़ा गड्ढा किया गया. भीतर भरा पानी निकालने दो मड वाहनों की मदद ली गई. कार्य करने सड़क वन वे किया गया देर शाम तक टूटा पाईप बदल दिया गया। फिल्हाल सड़क के एक तरफ वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।