कुछ ही घंटे है, तलाश लो बम नहीं तो फैला होगा खून, दिल्ली के अस्पतालों को धमकी..
दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अलग-अलग जगहों पर ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी देने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। स्कूलों के बाद अब दो बड़े अस्पतालों को ईमेल के जरिए धमकी भेज कर सनसनी फैला दी गई। इसके अलावा देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी बम वाली धमकी भेजी गई।
जिन दो अस्पतालों को ईमेल के जरिए यह धमकी मिली है उनमें बुराड़ी सरकारी अस्पताल और संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल शामिल हैं। अब सवाल यह है कि आखिर दिल्ली में एक के बाद एक यह धमकियां कौन भेज रहा है? क्या इन सभी ईमेल को किसी एक शख्स या ग्रुप भेज रहा है या फिर इसके पीछे अलग-अलग लोगों का हाथ है? अभी कई सवालों के जवाब बाकी हैं।
लेकिन इस बीच दिल्ली के अस्पतालों को जो धमकी ईमेल के जरिए भेजा गया है। उसमें खून-खराबे की बात साफ तौर पर लिखी गई है। इसके अलावा इस ईमेल में किसी ‘कोर्ट’ ग्रुप का भी जिक्र किया गया है। अस्पतालों को भेजी गई धमकी में कहा गया है, ‘मैंने आपकी बिल्डिंग में विस्फोटक डिवाइस लगाए हैं। कुछ घंटों में उनमें विस्फोट होगा। यह एक धमकी नहीं है, तुम्हारे पास बस को तलाशने के लिए कुछ ही घंटे हैं वरना निर्दोष लोगों का खून बिल्डिंग में फैला होगा। इस नरसंहार के पीछे ‘कोर्ट’ नाम का ग्रुप है।’ यह ईमेल ‘[email protected]’ के जरिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि IGI एयरपोर्ट को भी इसी ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी।
बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस, फायर बिग्रेड, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने चप्पे-चप्पे पर छानबीन की लेकिन कोई भी संदिग्ध चीजें नहीं मिली। लेकिन इस धमकी से कुछ देर तक हड़कंप की स्थिति जरूर बनी रही। इसी महीने की एक तारीख को दिल्ली-एनसीआर की करीब 200 से ज्यादा स्कूलों को भी ईमेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस ईमेल में भी भयानक खून-खराबे और हिंसक बातें लिखी गई थीं।
उस ईमेल में लिखा गया था, ‘हमारे हाथों में जो लोहा है। वह हमारे दिलों को गले लगाता है। इंशाअल्लाह, हम इन्हें हवा में उड़ा कर तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। तुम्हारे घिनौने शरीरों को चीर देंगे। हम तुम्हारी गर्दन और चेहरे को फाड़ देंगे। अल्लाह की मर्जी हुई तो हम तुम्हें आग की लपटों में डाल देंगे। जिससे तुम्हारा दम घुट जाएगा। काफिरों के लिए जहन्नुम में अलग आग है। काफिरों… इंशाअल्लाह, तुम इसी आग में हमेशा के लिए जल जाओगे।’
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को रूसी मेलिंग सर्विस प्रदाता Mail.ru का इस्तेमाल कर ईमेल भेजा गया था। दिल्ली पुलिस ने इस जानकारी को काफी गंभीरता से लिया था और इंटरपोल के जरिए रूस से संपर्क कर इस ईमेल को भेजने वाले के बारे में जानकारी मांगी थी और साथ ही साथ इस मेलिंग सेवा कंपनी से भी संपर्क किया था। दिल्ली पुलिस ने इसकी गहन छानबीन की बात कही थी। हालांकि, इसके कुछ ही दिनों के बाद 6 मई को गुजरात के अहमदाबाद में भी कुछ स्कूलों में ईमेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। आशंका जताई जा रहा है कि यह ईमेल भी विदेश से ही भेजा गया था।
बहरहाल एक के बाद आ रहे धमकी भरे ईमेल ने पूरे देश का ध्यान इस ओर खींचा है। दिल्ली पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो इस मामले की गहनता से जांच करेगी और इन धमकियों को लेकर वो कोई चांस नहीं लेगी। लेकिन दिल्ली में एक के बाद एक अलग-अलग जगहों पर ईमेल के जरिए मिल रही इन धमकियों के बढ़ते मामलों ने पुलिस की चुनौतियों को भी जरूर बढ़ाया है। सबकी नजर पुलिसिया तफ्तीश पर ही टिकी है ताकि यह पता चल सके कि बार-बार अफवाह साबित हो रही यह धमकियां किसी की शरारत है या फिर किसी बड़ी साजिश का इशारा?