बिलासपुर

बोर्ड विद्यार्थियों के अवसर परीक्षा में पेपर लीक का खतरा….! यह लापरवाही पड़ सकती है भारी

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – बोर्ड परीक्षा को शिक्षा विभाग ने मजाक बना लिया है.सुरक्षा बगैर गोपनीय सामग्री खुले मे परिवहन करने छुट दे दी गई . परीक्षा केंद्रों को मिले प्रश्न पत्र की पेटीयां ऑटो और दूसरे निजी वाहनों से लेकर जाने का खतरा मोल लिया गया. इससे पेपर लीक हो सकता है.

10वीं 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा 23 जुलाई से शुरू हो रही है जो 12 अगस्त तक चलेगी. इसके लिए प्रश्न पत्र और प्रवेश पत्रों का वितरण स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज स्कूल से किया गया. यह परीक्षा जिले के 16 केंद्रों में आयोजित होगी जिसमें दसवीं के नियमित 4048 और 123 प्राइवेट छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं. जबकि 12वीं के 4130 नियमित और 193 प्राइवेट विधार्थी परीक्षा देंगे. जिसमें बिल्हा तखतपुर कोटा मस्तूरी चारों विकासखंड के स्कूल शामिल होंगे.

इस दौरान देखने मे आया की गोपनीय सामग्री के वितरण में भारी लापरवाही बरती गई ,ऑटो सहित निजी वाहन में प्रश्न पत्र की पेटीयां लेकर जाते नजर आए. जबकि हाल ही में नीट और दूसरे प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की लगातार खबरों से देश मे बवाल मच गया. उसके बावजूद भी इतनी बड़ी लापरवाही की जा रही है, यहाँ ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी एक कोने मे बैठे थे. बोर्ड परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री खुले और निजी वाहनो लेकर जाना गंभीर मामला हो सकता है। इससे रास्ते में प्रश्न पत्र के लीक होने की पूरी संभावना है।

लगातार लीक की खबरों के बावजूद शिक्षा विभाग इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बरत रहा है यह समझ से परे है, वितरण कर रहे माध्यमिक शिक्षा मंडल के संभागीय अधिकारी और कार्यालय कर्मचारी इस लापरवाही पर मौन साधे रहे.

Related Articles

Back to top button