उसके माथे में गड़बड़ी है, ठीक कर देंगे’, जज पर टिप्पणी कर बुरे फंसे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
(शशि कोन्हेर) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की हाई कोर्ट जज पर टिप्पणी ने रविवार को विवाद खड़ा कर दिया। सीएम खट्टर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह जज के माथे की गड़बड़ी ठीक करने की बात कर रहे हैं। विपक्ष ने इसकी कड़ी आलोचना की है और कहा कि यह हाई कोर्ट के जज के काम में हस्तक्षेप है ओश्र उन्हें धमकी देने जैसा है। बताया जाता है कि मनोहरलाल खट्टर ने यह टिप्पणी भिवानी जिले के खरककलां गांव में की है। हालांकि आज खट्टर ने अपने बयान को अस्वाभाविक टिप्पणी बताते हुए इस पर खेद जताया है।
वायरल वीडियो में मनोहर लाल खट्टर किसी को आश्वासन देते सुनाई दे रहे हैं। वह कह रहे हैं कि वह समस्या हल हो जाएगी, चिंता मत करो। एक जज है। उसके माथे में कुछ गड़बड़ है। ठीक करेंगे उसको। बताया जाता है कि खट्टर से किसी ने शिकायत की थी कि सरकार ने नौकरी दी है, लेकिन कुछ लोगों को कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। भिवानी के खरककलां गांव में संबोधन के दौरान खट्टर ने दावा किया कि पिछले आठ साल में उन्होंने एक लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं। इसमें से 10 हजार भिवानी जिले तो 40 खरककलां गांव के लोगों को दी गई हैं। खट्टर ने कहा कि मुझे बताओ अगर नौकरी पाने के लिए किसी को एक भी पैसा देना पड़ा हो। वह आगे कहते हैं पांच में से तीन हजार ज्वॉइन हो गए ना? बाकी जो दो हजार बचे हैं उसमें भी जल्द ही कोर्ट का फैसला करवा लेंगे।
हालांकि अपने भाषण में खट्टर यह स्पष्ट नहीं करते हैं कि वह किस भर्ती की बात कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि वह हरियाणा पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती की बात कर रहे हैं। उनके मुताबिक यह केस फिलहाल पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में पेंडिंग है। कांग्रेस ने खट्टर के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है। कांग्रेस ने कहा है कि खट्टर को इस मामले में न्यायपालिका से मापुी मांगनी चाहिए। सुरजेवाला ने मांग की है कि चीफ जस्टिस को इस मामले में खट्टर के खिलाफ कोर्ट के अवमानना की नोटिस जारी करनी चाहिए।