छत्तीसगढ़ में नई सरकार को लेकर हलचल तेज, कौन हो सकते है CM के दावेदार….
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत दर्ज की इसमें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर राज्य के नेतृत्व तक ने मेहनत की। और कई जगह पर हर कभी सामना करना पड़ा ,लेकिन बहुमत के आंकड़े को आसानी से भाजपा ने पार कर लिया अब सभी लोग अपने-अपने आकलन लग रहे हैं ।
CM फेस के लिए प्रमुख दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, तखतपुर प्रत्याशी धर्मजीत सिंह, बिल्हा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक , आदिवासी नेता रामविचार नेताम, कवर्धा प्रत्याशी विजय शर्मा व रायगढ़ से बंपर जीत दर्ज करने वाले ओपी चौधरी का नाम सामने आ रहा है ।
आपको यह बताते चले कि रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओपी चौधरी को लेकर बड़ा बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने बड़ी जनसभा में कहा था कि ओपी चौधरी को जिताओ हम उन्हें बड़ा आदमी बनाएंगे।
बता दे की इस बार ओपी चौधरी का सीधा मुकाबला कांग्रेस के प्रकाश शक्राजीत नायक से था जिसमें उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है। अब ओपी चौधरी को लेकर बड़े कयास लगाए जा रहे है।
अब देखना यह होगा कि भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री का दावेदार किसे बनाती है लेकिन सूत्रों से जानकारी मिल रही है कल की विधायक मीटिंग के बाद ओपी चौधरी को दिल्ली बुलाया गया है।