छत्तीसगढ़
ED दफ्तर पहुंचे कवासी लखमा, शराब घोटाले में कमीशन लेने का है आरोप
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। शराब घोटाला मामले में निदेशालय को कवासी के खिलाफ सबूत मिले हैं प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि कवासी अवैध शराब बिक्री पर कमीशन लिया करते थे। इस मामले में उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
शुक्रवार को सुबह 11:00 के आसपास कवासी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे सभी को राम-राम कहते हुए वह लिफ्ट से प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में दाखिल हुए।