पलटूराम नीतीश कुमार के फिर से पलटा मारने की चर्चा, वह कहते हैं अफवाह
(शशि कोन्हेर) : मौका देखते ही पाला बदलने में माहिर बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर एक बार फिर राजनीति की नई करवट लेने को लेकर चर्चा गर्म है। बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पलट सकते हैं और महागठबंधन छोड़कर एनडीए में जा सकते हैं। हालांकि, अब सीएम नीतीश ने इन बातों को फालतू बताया है। उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में कोई नहीं है, बल्कि उनकी पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा खुद बीजेपी के संपर्क में हैं। वे फालतू बयानबाजी कर रहे हैं। नीतीश ने नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि केंद्र बिहार में विकास नहीं कर रहा है।
सीएम नीतीश ने बुधवार को पटना के एएन कॉलेज में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर खुलकर बात की। उन्होंने जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के उस बयान का पलटवार किया, जिसमें वे पार्टी नेताओं के बीजेपी से संपर्क का दावा कर रहे थे। सीएम नीतीश ने महागठबंधन को छोड़कर उनके वापस एनडीए में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनके संपर्क में कोई नहीं है। बल्कि उपेंद्र कुशवाहा खुद दूसरी पार्टी के संपर्क में हैं और बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं। जिसे जहां जाना है चले जाए, जो मन है वो करें। पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है।