बिलासपुर से वाराणसी को वायुमार्ग से जोड़ने की उठी मांग….सांसद से मिले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिलासपुर के प्रतिनिधि मंडल ने बिलासपुर सांसद अरूण साव से मुलाकात कर बिलासपुर से वाराणसी हवाई सेवा शुरू कराने मांग की।मालूम हो कि वाराणसी हिंदुओं का पवित्र तीर्थ है, जिसके कारण बिलासपुर तथा आस पास के क्षेत्र से विश्वेश्वर भगवान भोलेनाथ तथा माता गंगा के दर्शन के लिए नियमित रूप से भक्त गण जाते रहते हैं। इसके अतिरिक्त वाराणसी पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी बिहार से भी जुड़ा हुआ है, तथा इस क्षेत्र के लाखों की संख्या में लोग बिलासपुर एवं आस पास में रहते हैं जिनका नियमित रूप से वाराणसी आना जाना होता है।महासभा से जुड़े प्रतिनिधियों ने सांसद को बताया कि बिलासपुर से वाराणसी वायु सेवा से जुड़ता है तो विमानन कंपनी को यात्रियों की कमी महसूस नहीं होगी।
यह वायु मार्ग व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी अत्यधिक सफल होगा।इस संदर्भ में सांसद अरूण साव जी ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि वे पूर्व से ही बिलासपुर वाराणसी वायुसेवा शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं। यदि भगवान विश्वनाथ की इच्छा हुई तो निश्चित ही बिलासपुर-वाराणसी वायुसेवा शीघ्र ही चालू होगी।
प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष सर्वश्री एच. पी. एस. चौहान, महामंत्री एस. के. सिंह, संरक्षक डॉक्टर बृजेश सिंह, कोषाध्यक्ष विजय बघेल तथा उपाध्यक्ष गण सर्वश्री संजय सिंह राजपूत, विजय ठाकुर, अर्जुन सिंह शामिल रहे।