अम्बिकापुर

शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब गूंजा हर हर महादेव…..


(मुन्ना पाण्डेय) : सरगुजा/लखनपुर – सावन के पावन महिने के तीसरे सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ देखी गई आस्थावान भक्तों ने जलाभिषेक दुग्धाभिषेक से भगवान शिव शंकर के पूजा अर्चना किये।सबरे से शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसी कड़ी में नगर लखनपुर के प्राचीन स्वयं – भू- शिवमन्दिर, ग्राम जूनाडीह बूढ़ा महादेव मंदिर ,ऋषि जमदग्नि के तपोभूमि देवगढ़ धाम अर्धनारीश्वर शिवमंदिर रेणुका नदी तट पर स्थित महेशपुर धाम तथा आसपास के अन्य दूसरे शिवमन्दिरो में भीड़भाड़ देखी गई शिवालयों में पहुंच शिवभक्तों ने भगवान महादेव के दर्शन पूजन किये।

वैसे तो सावन महीने में पूरे महिने शंकर भगवान की आराधना की जाती है परन्तु धार्मिक रूप से सावन महीने में पढ़ने वाले दिन सोमवार का विशेष महत्व होता है क्योंकि यह दिन भगवान शिव शंकर को समर्पित है और शिवभक्तों का पूजा अनुष्ठान भोलेनाथ को अर्पित है। यह सनातन से चली आ रही है। विशेष कर सावन सोमवार को महिला भक्तों ने जलाभिषेक दुग्धाभिषेक बेलपत्र धतूरा मंदार इत्यादि से भगवान शिव शंकर के विधिवत पूजा अनुष्ठान किये।शिव मंदिरों में आने वाले भक्तों के लिए पुजारियों ने समुचित व्यवस्था कर रखे हैं ताकि पूजा अर्चना में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। भक्तों ने राममंदिर (ठाकुर बाड़ी) महामाया मंदिर भवानी मंदिर रामपुरहीन शक्ति पीठ में पहुंच कर माथा टेका। आगामी मंगलवार को स्थानीय प्राचीन शिवमन्दिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर आसपास ग्रामीण अंचल में नागपंचमी पर्व मनाया जायेगा। हमेशा की तरह दगल (कुश्ती) प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन होगा। नागपंचमी मनाये जाने तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button