नए साल पर मां महामाया मंदिर में लगा भक्तों का तांता….
(आशीष मौर्य/जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – नए साल के पहले दिन धर्म नगरी रतनपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर में हजारों हजार भक्त माता के चरणों में मत्था टेकने पहुंच गए। मां महामाया से आशीर्वाद लेने पहुंचे इन भक्तों की भीड़ के कारण महामाया मंदिर का पूरा परिसर चहल पहल से सराबोर हो गया। भक्तों के लिए महामाया मंदिर ट्रस्ट समिति की ओर से विशेष भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी। वर्ष 2025 के पहले दिन मंदिर परिसर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां महामाया का दर्शन कर भोग प्रसाद का आनंद लिया।
नए साल 2025 की शुरुआत के साथ ही रतनपुर स्थित प्रसिद्ध मां महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। हर साल की तरह इस बार भी भक्तों ने अपनी आस्था और विश्वास के साथ मां महामाया से आशीर्वाद लिया। मंदिर के आसपास भक्तों की भीड़ जुटी रही, और पुजारियों ने विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया। सुबह से ही मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगीं। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर साल भर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासन ने इस अवसर पर यातायात और पार्किंग की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की कोशिश की।
पूरे इलाके में उत्सव का माहौल था, और भक्तों ने पारंपरिक रूप से पूजा और भजन-कीर्तन में भाग लिया। मां महामाया के प्रति श्रद्धा और भक्ति का ये दृश्य हर किसी को भावुक कर गया।मां महामाया मंदिर के साथी रतनपुर के प्रवेश द्वार पर स्थित खंडोबा मंदिर और भैरव बाबा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ गई।। रतनपुर कोटा मार्ग मैं पहाड़ी पर स्थित मां लक्ष्मी देवी मंदिर में भी भक्तों का ताता लगा रहा।